Adani Foundation's summer camp: A unique initiative for the all-round development of students

पुसौर विकासखंड की 26 शालाओं में आयोजित समर कैंप में 450 से अधिक बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

रायगढ़ (खबरगली) अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड में संचालित 'प्रोजेक्ट उत्थान' के अंतर्गत 22 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2025 तक 26 शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास, निरंतर शिक्षण और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर सीखने के लिए रूचि बनाये रखना था। समर कैंप का शुभारंभ ग्राम सरवानी की प्राथ