पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ रंगारंग आयोजन
रायपुर (khabargali) पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में आयोजित हुआ "बिट द हिट" कार्यक्रम , अग्रसेन कला केन्द्र प्रतिभागियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति । ढोलक की थाप में जहां महिलाओं ने भजन के धुन बाजाए,तो वहीं कत्थक के प्रतिभागियों ने शिव- स्तुति पर अपनी प्रस्तुति दी। काले चश्मे , सर पर टोपी और रंग बिरंगे छाते लिए जब फाईनआर्ट बच्चे रैंप पर उतरें तो सारे दर्शक झूम उठे और केसियो पर भी छात्रों ने अलंकार बजाया।