नई दिल्ली (khabargali) रेल मंत्रालय ने करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। कल यानी 12 मई से ट्रेनें चलेंगी। बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी इसलिए आज यानी 11 मई 2020 को शाम चार बजे इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप से 15 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू तो हुई पर वेबसाइट हैंग हो रही है। गौरतलब है कि यात्रियों द्वारा बड़ी संख्या में वेबसाइट को खोलने की जद्दोजहद में यह तकनीकी समस्या आ रही है। अब देखना यह है कि रेल मंत्रालय इस समस्या का क्या हाल निकलता है ?
- Today is: