Ajit Singh Patel Vice President and Treasurer Ram Pratap Gupta

रीबा ने एपी के व्यक्तिगत इवेंट अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में 9 स्थान अर्जित किया

रायपुर (khabargali) क्राइस्टचर्च न्यू ज़ीलैंड में चल रहे 2024 कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में एपी(Epee) इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने टीम इवेंट में रजत मेडल प्राप्त किया । सेमी फाइनल में भारत ने मेज़बान न्यू ज़ीलैंड को 45-37 पराजित किया जिसमे रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाया ।