Amit Shah and Sardar Patel were shown together in the picture

रायपुर (खबरगली) विधायक पुरंदर मिश्रा ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक खूबसूरत कोलाज भेंट किया जिसे देखकर शाह अपनी मुस्कुराहट रोक नहीं पाये। दरअसल कोलाज था ही ऐसा कि वहां मौजूद लोगों को भी सुखद अनुभूति दे गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। माना विमानतल जब पुरंदर मिश्रा के स्वागत करने की बारी आई तो उन्होंने अमित शाह को खूबसूरत प्रतिकृति स्कल्पचर भेंट किया। इस देखकर शाह प्रसन्नचित हो गए। दरअसल पुरंदर मिश्रा ने यह चित्र विशेष तौर पर शाह के लिए बनवाया था। चित्र में अमित शाह और सरदार पटेल को एक साथ दर्शाया गया है। मिश्रा ने लिखा, सशक्त