अपने अंदर बैठे स्पीकर को जगाना और बेहतर अन्दाज़ में बोलना ही स्पीच आर्ट कार्यशाला का होगा उद्देश्य- चेतन तारवानी

अपने अंदर बैठे स्पीकर को जगाना और बेहतर अन्दाज़ में बोलना ही स्पीच आर्ट कार्यशाला का होगा उद्देश्य- चेतन तारवानी

रायपुर (khabargali) सुहिणी सोच संस्था एवं जिला साहू व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय बोलने की कला पर कार्यशाला जो कि दिनांक 1 से 3 अगस्त होटल किंग्सवे रायपुर में आयोजन कर रही हैं। इस तीन दिवसीय पाठशाला में ट्रेनिंग नैशनल ट्रेनर एवं मोटिवेशन स्पीकर सीए चेतन तारवानी जी देंगे ।सीए चेतन तारवानी ने बताया कि अपने अंदर बैठे स्पीकर को जगाना और बेहतर अन्दाज़ में बोलना ही स्पीच आर्ट कार्यशाला का होगा उद्देश्य ।कई लोगों में संको