Ashish Kurariya passed away

रायपुर (खबरगली) अवंती विहार निवासी आशीष कुरारिया उम्र 51 वर्ष का आज रविवार सुबह निधन हो गया है। वे सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर श्री जी पी कुरारिया और डॉ श्रीमती विमला कुररिया के बड़े बेटे और अजय कुरारिया के बड़े भाई थे। उनका अन्तिम संस्कार देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में किया गया।