बड़े पैमाने पर धांधली का हुआ है खुलासा पांच सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जीएडी ने जांच एजेंसी को सौंपा मामला

पांच सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जीएडी ने जांच एजेंसी को सौंपा मामला

रायपुर (खबरगली) प्रदेश में पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए हुई भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद केडी कुंजाम की अध्यक्षता वाली कमेटी रिपोर्ट में मामले की विस्तृत जांच की अनुशंसा करते हुए GAD के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी। इसके बाद GAD ने मामले को जांच और कार्यवाही के लिए EOW/ACB को सौंप दिया है। जांच एजेंसी ने प्रारंभिक जांच के बाद अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।