BIG NEWS : पटवारी से आरआई भर्ती की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर EOW ने दर्ज की प्राथमिकी, बड़े पैमाने पर धांधली का हुआ है खुलासा

EOW registered FIR regarding irregularities in Patwari to RI recruitment exam, large scale rigging has been revealed; After receiving the report of the five-member investigation committee, GAD handed over the case to the investigation agency, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

पांच सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जीएडी ने जांच एजेंसी को सौंपा मामला

रायपुर (खबरगली) प्रदेश में पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए हुई भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद केडी कुंजाम की अध्यक्षता वाली कमेटी रिपोर्ट में मामले की विस्तृत जांच की अनुशंसा करते हुए GAD के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी। इसके बाद GAD ने मामले को जांच और कार्यवाही के लिए EOW/ACB को सौंप दिया है। जांच एजेंसी ने प्रारंभिक जांच के बाद अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

परीक्षा देने वाले पटवारियों ने की थी शिकायत

 दरअसल प्रदेश में भाजपा सरकार में मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के 6 दिन बाद ही पटवारी से राजस्व निरीक्षक के 90 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय भर्ती परीक्षा हुई थी। हालांकि परीक्षा के पहले ही इस बात का खुलासा हो गया कि परीक्षा का पेपर लीक कर दिया गया है और पहले से ही भर्ती की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इस दौरान यह बात उभरकर सामने आई कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बिठाकर परीक्षा ली गई और फिर इन सभी का चयन किया गया। पटवारियों और तहसीलदारों के संगठन ने गड़बड़ियों की जानकारी मिलने पर राजस्व मंत्री टंक राम के शपथ ग्रहण करने के बाद ही मुलाकात की और तथ्यों से अवगत कराते हुए परीक्षा फिलहाल स्थगित करने की मांग की थी । मगर तब इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

EOW registered FIR regarding irregularities in Patwari to RI recruitment exam, large scale rigging has been revealed; After receiving the report of the five-member investigation committee, GAD handed over the case to the investigation agency, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

सूची उजागर होने के बाद उग्र हुए पटवारी

इस मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ। परीक्षा दे रहे पटवारियों को पता चला कि एक ही परिवार से जुड़े कई पटवारियों को किसी एक जगह पर बिठाकर परीक्षा से पहले ही पर्चे हल कराये गए। संभवतः इन सभी को एक ही परीक्षा केंद्र में एक साथ बिठाया भी गया। बाद में जब पटवारियों ने चयन सूची निकाली तब उसमें भी इन सभी के नाम दर्ज पाए गए। इसके अलावा और कई गड़बड़ियां मिली। इसके बाद परीक्षा देने वाले पटवारियों के एक समूह ने शासन से शिकायत की और परीक्षा के परिणाम रोकने की मांग करते हुए जांच के लिए कहा।

सरकार ने दिया जांच का आदेश

इस परीक्षा की तमाम शिकायतों के बाद GAD ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसमे विशेष सचिव खाद्य केडी कुंजाम, उपसचिव डॉ. फरिहाआलम सिद्दीकी उपसचिव के अलावा अजय कुमार त्रिपाठी, श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय और राकेश साहू शामिल किये गए। कमेटी से 15 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा गया। जांच के दौरान गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, और कमेटी ने प्रकरण की विस्तृत जांच की जरूरत बताई है।

GAD ने EOW को लिखा पत्र

 इस मामले की जांच का प्रतिवेदन मिलने के बाद GAD के उपसचिव अन्वेष धृतलहरे ने सचिव को पत्र लिखकर EOW/ACB से पृथक से जांच और कार्यवाही के लिए अनुशंसा की। इसके बाद मामला सबसे बड़ी जांच एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया।

मामले में जल्द होगा FIR

यह मामला EOW/ACB के सुपुर्द किये जाने के बाद जांच एजेंसी ने सौंपे गए जांच प्रतिवेदन का अध्ययन किया और अपने स्तर पर जांच की, जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। EOW के अधिकारी ने TRP न्यूज़ को बताया कि जांच की अगली कड़ी में FIR दर्ज किया जायेगा और फिर अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि PSC भर्ती घोटाले की तरह इस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों का भी जल्द ही खुलासा होगा और इसमें शामिल लोगों की धरपकड़ की जाएगी।

Category