बढ़ते कदम

रायपुर (khabargali) शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था बढ़ते कदम ने आजरामनवमी को विभिन्न शहरों से आये हुए और तालाबंदी में फंसे हुए मजदूरों और अन्य लोगो के लिए लगभग 1400 पैकेट भोजन सेवा एवम साफ सफाई हेतु लगभग 1200 साबुन पीस इन क्षेत्रों में प्रदान की जिनमें स्मार्ट सिटी, ज़ोन 2 , दिशा कालेज बस्ती,गुलमोहर वाटिका,करबला तालाब,फाफाडीह बस्ती ,शताब्दी नगर, सड्डू , मेकाहारा भाठागांव,रायपुर टिकरापारा स्मार्ट सिटी ,होटल आनंद मालवीय रोड, त्रिमूर्ति नगर शामिल थे। संस्था बढ़ते कदम ने सर्वसमाज से बढ़ चढ़ कर सहयोग की अपील की है। आज सहयोगी साथियों में प्रेमप्रकाश, आश्रम रायपुर, किशोर चादंवानी, शकंर बजाज, जलविहार कॉलो