Bodo People's Party

10 प्रत्याशी रायपुर में 

रायपुर(khabargali)। असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी बोडो पीपुल्स के उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लाए गए हैं. करीब 10 प्रत्याशियों को रायपुर में रखा गया है. इन प्रत्याशियों को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. जिसकी जानकारी सिर्फ कांग्रेस के बड़े नेताओं को है।