Budheshwar Baba will be decorated in a fierce form on the last Monday of Sawan

रायपुर (khabargali) शहर के प्राचीनत्तम शिव मंदिर बूढ़ेश्वर मंदिर में बूढ़ेश्वर बाबा का श्रृंगार इस बार रौद्र रूप में होगा। पिछले चार सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में उनका श्रृंगार दर्शन भक्तों को हुआ। जिस प्रकार उज्जैन महाकाल में 12 वर्षो में एक बार रौद्र रूप में महाकाल का श्रृंगार होता है उसी स्वरूप में यहां भी होगा। दुर्लभ संयोग वाली कल की तिथि है जो सालों बाद आती है इसलिए इस दिन विशेष का महत्व भी अधिक है।