case filed against BJP leader New Delhi hindi news chhattisgarh khabargali

नई दिल्ली (खबरगली)  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को गोली मारने जैसी टिप्पणी करने के आरोप में केरल पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीकुमार सीसी की शिकायत पर पेरामंगलम पुलिस ने मामला दर्ज किया है।अभाविप के पूर्व नेता महादेवन ने 26 सितंबर को एक मलयालम न्यूज चैनल पर बांग्लादेश और नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की।

क्या कहा था भाजपा नेता ने?