a case of fraud came to light in HDFC Bank operating in Devendra Nagar police station area of ​​the capital

रायपुर (खबरगली) राजधानी के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित एच.डी.एफ.सी. बैंक में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां के ब्रांच मैनेजर ने पूर्व में पदस्थ मैनेजर पर धोखाधड़ी का FIR दर्ज कराया है। बैंक के पूर्व आपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने 2020 से 23 तक अपने कार्यकाल के दौरान 6 खाता धारकों के बगैर सूचना दिन चेक के माध्यम से 82.83 लाख का गबन किया था।