cash worth 60 lakh rupees and goods recovered Raipur

नगदी 9 लाख रूपए सहित 60 लाख के सामान बरामद

रायपुर (khabargali) पिछले सप्ताह देवेन्द्र नगर, गुढिय़ारी, खरोरा, न्यू राजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसींवा में हुई नकबजनी, चोरी व लूट के 8 मामलों 3 अंतर्राज्यीय नकबजन, 2 नाबालिग सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे हीरे के आभूषण सहित सोना 470 ग्राम, चांदी 600 4 ग्राम, नगदी लगभग 09 लाख रूपए सहित कुल 60 लाख रूपए के सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रविवार की शाम को बताया कि उडीसा निवासी शातिर नकबजन सुनील सोना उर्फ बेलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पर 1 दर्जन से अधिक मुकद