Chancellor Governor Vishwa Bhushan Harichandan

दुर्ग संभाग आयुक्त ने संभाला प्रभारी कुलपति का भार

विवादों से घिरी रहीं चंद्राकर...खैरागढ़ में नागरिकों ने आतिशबाजी की

खैरागढ़ (khabargali) कुलाधिपति (राज्यपाल) विश्वभूषण हरिचंदन ने आज शुक्रवार को ऐतिहासिक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। दुर्ग संभाग आयुक्त आईएएस सत्यनारायण राठौर को अस्थाई रूप से प्रभारी कुलपति बनाया गया है। श्री राठौर ने देर शाम विश्वविद्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।