छत्तीसगढ़ बना प्रवासी पक्षियों की नई मंजिल खबरगली Exotic Mallard bird spotted in Raipur

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की जैव विविधता एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह बनी है प्रवासी पक्षियों की नई पसंद गिधवा-परसदा बर्ड हॉटस्पॉट, जहां पहली बार दुर्लभ मलार्ड पक्षी को देखा गया है। यह पक्षी आमतौर पर यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के ठंडे इलाकों में पाया जाता है, लेकिन अब यह छत्तीसगढ़ की अनुकूल जलवायु की ओर आकर्षित हो रहा है।