छत्तीसगढ़ के थोक एवं चिल्लर कपड़ा

काली पट्टी लगाकर करेंगे विरोध, बाजार बंद करने की भी तैयारी

विशेष संवाददाता. रायपुर (khabargali) केंद्र शासन के द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स एवम कपड़े व्यवसाय पर वर्तमान जीएसटी दर 5 प्रतिशत को बढ़ाकर 12 प्रतिशत 1 जनवरी 2022 से प्रस्तावित किया गया है. छत्तीसगढ़ के थोक एवं चिल्लर कपड़ा व्यवसायियों ने इसका विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के अध्यक्ष चंदर विधानी ने कहा कि इसके खिलाफ हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं.