सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- ऐतिहासिक सफलता
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में कुल 50 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऐतिहासिक घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुशी जाहिर करते हुए इसे सरकार की “नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025” का परिणाम बताया है। सीएम साय ने लिखा, “नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब बंदूक छोड़कर पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतयोग्य है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित