Chhattisgarh Civil Society issued legal notice to former MP Navjot Singh Sidhu couple

7 दिनो के भीतर इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें तथा माफी मांगे अन्यथा 850 करोड रुपए का क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा…

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने खबरगली को बताया कि हॉल ही में नवजोत सिंह सिध्धु ने अपनी पत्नी के असाध्य कैंसर रोग के सम्बंध में अमृतसर स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस व मीडिया में बोलते हुए खुलासा किया कि उनकी पत्नी का स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है। उन्होंने दावा किया कि, सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके उनकी पत्नी 40 दिन में कैंसर को मात दे दी है। जिसे सुनकर दे