Chhattisgarh Employees Officers Federation met the Speaker of the Assembly regarding four point demands including dearness allowance and arrears

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रांतीय बैठक राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय शंकर नगर में रविवार दोपहर हुई है। बैठक से पहले फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर महंगाई भत्ता और एरियर्स सहित चार सूत्री मांगों से संबंधित पत्र सौंप शासन से चर्चा कर पूरी कराने का आग्रह किया।