Chhattisgarh Kayastha Samaj

टीम आकाश केपीएल जूनियर, टीम जैस्मिन और टीम सनफ्लावर सयुंक्त विजेता केपीएल महिला स्पेशल और भानु इलेवन भिलाई बनी केपीएल - 8 की विजेता

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर के अलावा भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और लोहारा की टीम सम्मिलित हुईं। सबसे पहले कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर का फाइनल मैच टीम आकाश और टीम अग्नि