common man will be able to buy land and house

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आबादी बसने के लिए कौशल्या विहार ( कमल विहार) की तर्ज पर नवा रायपुर में नया विहार बसाया जाएगा। इसके लिए 436 हेक्टेयर शासकीय जमीन व अधिग्रहण से बची बाकी जमीन प्लॉट के रूप में लोगों को बेची जाएगी। हालांकि इस योजना में नवा रायपुर की तरह नियम-शर्तें नहीं रहेंगी। लोग आसानी से यहां जमीन खरीदकर अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे। अस्पताल, स्कूल की सुविधा के साथ यहां अलग से तहसील बनाई जाएगी, ताकि लोगों को जमीन संबंधित प्रक्रिया के लिए बार-बार रायपुर न आना पड़े।