Complaint against appeal for votes on the basis of religion through recorded audio call

निर्दलीय प्रत्याशी नाज़िया अंजुम के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित दास , सैयद अकील एवं गुलज़ेब अहमद ने की शिकायत

रायपुर (khabargali) ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित दास के नेतृत्व में सैयद अकील एवं गुलज़ेब अहमद ने रायपुर दक्षिण की निर्दलीय प्रत्याशी नाज़िया अंजुम के रिकॉर्डेड ऑडियो कॉल के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि नाज़िया अंजुम द्वारा प्रसारित ऑडियो कॉल में धर्म विशेष से धर्म के आधार पर वोट की अपील की जा रही एवं साम्प्रदायिक भाषा का उपयोग किया जा रहा हैं।