completed the journey in minus 10 degree temperature cg news raipur news cg big news hindi news khabargali

रायपुर (Khabargali) रायपुर शहर की दस साल की अंविका अग्रवाल ने एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेक करने वाली सबसे कम उम्र छात्रा बन गई हैं। उन्होंने समुद्र तल से 17 हजार 600 फीट तक ट्रेकिंग कर बड़ी उपलब्धि हासिल है। अनुपम नगर निवासी नीरज अग्रवाल की पुत्री पांचवीं की छात्रा अंविका ने अपने परिजनों के साथ विगत 30 मई से काठमांडू के लुंबा से एवरेस्ट के लिए ट्रेकिंग शुरू की।