रायपुर में रहने वाली 10 साल की अंविका ने एवरेस्ट पर की चढ़ाई, माइनस 10 डिग्री तापमान में पूरा किया सफर

10 year old Anvika living in climbed Everest, completed the journey in minus 10 degree temperature cg hindi news big news Chhattisgarh news latest news khabargali

रायपुर (Khabargali) रायपुर शहर की दस साल की अंविका अग्रवाल ने एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेक करने वाली सबसे कम उम्र छात्रा बन गई हैं। उन्होंने समुद्र तल से 17 हजार 600 फीट तक ट्रेकिंग कर बड़ी उपलब्धि हासिल है। अनुपम नगर निवासी नीरज अग्रवाल की पुत्री पांचवीं की छात्रा अंविका ने अपने परिजनों के साथ विगत 30 मई से काठमांडू के लुंबा से एवरेस्ट के लिए ट्रेकिंग शुरू की। 

अंविका के पिता नीरज अग्रवाल ने बताया कि अंविका ने ट्रेकिंग से पहले दो महीने तक कड़ा अभ्यास किया। इसमें घर में रोजाना 2 हजार सीढ़ी चढऩा, और पैदल चलना आदि था। नीरज अग्रवाल ने बताया कि एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेकिंग के लिए दल में कुल 12 लोग थे इनमें से 8 दूसरे राज्यों के थे। ट्रेकिंग करना काफी कठिन था। आक्सीजन की कमी रहती थी। फिर 7 जून को एवरेस्ट 17600 फीट ऊंचाई पर बेस कैंप तक पहुंचने में सफल रहे। 

उन्होंने बताया कि अंविका सबसे कम उम्र की लडक़ी है जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। उनका काठमांडू की संस्था हिमालियन सोशल जर्नी ट्रेकिंग संस्थान ने सम्मान किया है।

Category