a continuous stream of bhajans of the famous bhajan singer will flow

प्रख्यात भजन गायक के भजनों की अविरल धारा बहेगी, जीवन प्रबंधन गुरु श्री विजय शंकर मेहता ‘मानव – आज, कल और कल’ विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान देंगे

रायपुर (खबरगली) रामनवमी के पावन अवसर पर हनुमान महापाठ समिति के तत्वावधान में एक भव्य हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन शहर के प्रतिष्ठित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। कार्यक्रम स्थल पर नल, नील और अंगद नामक विशेष प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनसे भक्तगण प्रवेश करेंगे। प्रवेश के समय श्रद्धालुओं का स्वागत सात पवित्र मंदिरों से लाए गए सिंदूर से तिलक कर किया जाएगा।