रामनवमी पर होगा हनुमान चालीसा महापाठ का भव्य आयोजन

A grand event of Hanuman Chalisa Mahapaath will be organized on Ramnavami, a continuous stream of bhajans of the famous bhajan singer will flow, life management guru Shri Vijay Shankar Mehta will give an inspirational lecture on the topic 'Human - today, yesterday and tomorrow', Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रख्यात भजन गायक के भजनों की अविरल धारा बहेगी, जीवन प्रबंधन गुरु श्री विजय शंकर मेहता ‘मानव – आज, कल और कल’ विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान देंगे

रायपुर (खबरगली) रामनवमी के पावन अवसर पर हनुमान महापाठ समिति के तत्वावधान में एक भव्य हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन शहर के प्रतिष्ठित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। कार्यक्रम स्थल पर नल, नील और अंगद नामक विशेष प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनसे भक्तगण प्रवेश करेंगे। प्रवेश के समय श्रद्धालुओं का स्वागत सात पवित्र मंदिरों से लाए गए सिंदूर से तिलक कर किया जाएगा।

शाम 5 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजन गायक के भजनों की अविरल धारा से होगी। ठीक 7 बजे से जीवन प्रबंधन गुरु श्री विजय शंकर मेहता जी ‘मानव – आज, कल और कल’ विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान देंगे। उनका संबोधन श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और जीवन मूल्यों से ओतप्रोत करेगा। इस आयोजन का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बसे श्रद्धालु भी इसका लाभ ले सकें। महापाठ के दौरान हज़ारों भक्त सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिभाव और ऊर्जा से भर जाएगा। इस अवसर पर विशेष आरती और प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम संयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है, जिससे यह आयोजन एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव बन सके। हनुमान महापाठ समिति का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज में भक्ति, एकता और सेवा की भावना को भी प्रबल करना है।

इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रवाल, शिवनारायण मुंघड़ा, के साथ साथ मोहन पावर, मुकेश शाह, मुरली शर्मा, सुनील लाट, ललित जोबनपुत्रा, प्रकाश पुजारा, राजेश डागा, संतोष परमार, अमित डोये, नीतू मुंघड़ा, आशा शर्मा, रश्मि परमार ने अथक प्रयास किया है एवं सभी हनुमान भक्तों से कार्यक्रम में आने का निवेदन किया है।

Category