controversy started with the comment made by Pandit Pradeep Mishra of Kubereshwar Dham of Sehore regarding Radharani's maternal home

मथुरा (khabargali) सीहोर के कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के राधारानी के मायके को लेकर की गई टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद बड़ा होता नजर आ रहा है. कथावाचक मिश्रा ने राधा रानी पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं. उन्होंने एक कथा के दौरान कहा कि राधाजी बरसाना नहीं, बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं. बता दें कि प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एक सप्ताह से अधिक समय से ब्रज में विरोध हो रहा है. उन्होंने राधारानी-श्रीकृष्ण के विवाह को लेकर भी टिप्पणी की थी. ब्रज के संत समाज की मांग है कि प्रदीप मिश्रा अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगे.