CSP Shri Daulat Ram Porte

CCTV निगरानी, सीमित ध्वनि स्तर और यातायात नियमों का पालन अनिवार्य, प्रशासन द्वारा की जाएगी चालानी कार्यवाही

रायपुर (खबरगली) आगामी गणेशोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन रायपुर पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में एडीएम श्री उमाशंकर बन्दे एवं एएसपी श्री लखन पटले की अध्यक्षता में डीजे संचालकों की बैठक की ली गई। इस अवसर पर निगम, ट्रैफिक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।