दाऊ विकास अग्रवाल सहसचिव

दाऊ अंशुल अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच, रायपुर इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें दाऊ अंशुल अग्रवाल अध्यक्ष, दाऊ सौरभ अग्रवाल सचिव, दाऊ निलेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, दाऊ कुंजबिहारी अग्रवाल उपाध्यक्ष, दाऊ नीतेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, दाऊ ऋषि अग्रवाल सहसचिव, दाऊ विकास अग्रवाल सहसचिव, दाऊ निकेत अग्रवाल और दाऊ प्रज्ज्वल अग्रवाल सांस्कृतिक सचिव तथा दाऊ श्रीजी, दाऊ अनमोल, दाऊ गौरव को प्रचार प्रसार मंत्री मनोनीत किया गया, साथ ही दाऊ नीरज अग्रवाल और दाऊ अनिल(बंटी) अग्रवाल को मार्गदर्शक के रूप में मनोनीत किया गया ।