दसवीं की गणित की परीक्षा

दसवीं की गणित की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला...290 परीक्षार्थियों के रिज़ल्ट को रोक दिया गया

रायपुर (khabargali) सूरजपुर के रामानुजनगर परशुरामपुर के 3 केन्द्र में दसवीं की गणित की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। इस केंद्र से परीक्षा देने वाले 290 परीक्षार्थियों के रिज़ल्ट को रोक दिया गया है। शिक्षा विभाग से खबरें हैं कि इन सभी परीक्षार्थियों को दूबारा परीक्षा देनी होगी। इधर रिज़ल्ट नहीं आने को लेकर स्थानीय स्तर पर चुप्पी साध ली गई है। वहीँ सामूहिक नकल कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के नाम पर शिक्षा विभाग द्वारा सिर्फ