demand for removal raised- Letter to CM to follow transfer policy and prevent irregularities

स्थानांतरण नीति का पालन और गड़बड़ी रोकने सीएम को पत्र

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर यूनियन के पदाधिकारी लामबंद होने लगे है। मुख्यमंत्री विषणुदेव साय को पत्र लिखकर कहा गया है कि बिजली कंपनी में स्थानांतरण नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। छोटे अधिकारियों को दो से तीन साल के भीतर इधर से उधर कर दिया जाता है लेकिन बड़े अधिकारी सालों तक एक ही स्थान पर जमे हुए है।