Director and Treasurer

रायपुर (खबरगली) अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गणेश झांकी अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन ए.टी. पैलेस, कोतवाली चौक, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर विविध गणेश झांकियों को सांस्कृतिक संरक्षण, समाजिक जागरूकता और सकारात्मक संदेश देने के लिए सम्मानित किया गया।

🏆 विजेता झांकियाँ और उनके संदेश

प्रथम पुरस्कार: ₹31,000 नगद + गोल्ड ट्रॉफी श्री विनायक गणेश उत्सव समिति, गंजपारा – “ऑपरेशन सिंदूर” → संदेश: बाल सुरक्षा और शिक्षा की महत्ता पर ध्यान।