District Panchayat member Rajesh Shyamkar from Dongargarh Assembly seat

राजनांदगांव (khabargali) नामांकन दाखिले के पहले ही दिन भाजपा में बगावत का पहला मामला सामने आया है जब आरक्षित डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। बागी होकर अब वे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विनोद खांडेकर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। बौद्ध समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने स्थानीय स्टेट हाईस्कूल में हजारों समर्थकों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आज नामांकन दाखिल किया।