doctors across the country declared a strike on 12th

नई दिल्ली (khabargali) फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन यानी FORDA ने देशभर के अस्पतालों में मेडिकल सेवाओं की हड़ताल करने की घोषणा कर दी है, जो सोमवार (12 अगस्त) से शुरू होगी. फोर्डा ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर डॉक्टर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को सुनिश्चित नहीं किया गया तो सोमवार से अस्पताल की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. दिल्ली में भी राम मनोहर लोहिया समेत कई अस्पतालों में मेडिकल सेवाएं प्रभावित होंगी, जिनमें ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी शामिल हैं.