Dr. Manoj Kumar Aggarwal Vice President Chhattisgarh Squash Association

रायपुर (khabargali) अत्यंत हर्ष का विषय है कि राजधानी रायपुर में आगामी 05 से 09 अक्टूबर 2024 तक नेशनल स्क्वैश ओपन चैंपियनशिप 2024 का गरिमामय आयोजन स्क्वैश कॉम्प्लेक्स बूढ़ा पारा रायपुर में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया एंव वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन से मान्यता प्राप्त 3 स्टार (STAR) पी.एस.ए.