रायपुर (khabargali) अत्यंत हर्ष का विषय है कि राजधानी रायपुर में आगामी 05 से 09 अक्टूबर 2024 तक नेशनल स्क्वैश ओपन चैंपियनशिप 2024 का गरिमामय आयोजन स्क्वैश कॉम्प्लेक्स बूढ़ा पारा रायपुर में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया एंव वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन से मान्यता प्राप्त 3 स्टार (STAR) पी.एस.ए. (PSA) सेटेलाईट लेवल की प्रतियोगिता है जिसमें देश के विभिन्न राज्य असम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, हरियाणा, केरला, चंडीगढ़, तमिलनाड, बिहार, कर्नाटका, तेलंगाना, सर्विसेस, उत्तर प्रदेश, सहित 18 राज्यों के 240 बालक बालिका खिलाड़ियों का शामिल होना सुनिश्चित हो चुका है।
उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिवाकर सिंह, इंडिया न- 8 रवि दीक्षित इंडिया न- 13 , जेनेट विधि इंडिया न- 10 छवि सरन इंडिया न- 12 शिरकत करेंगे! प्रतियोगिता कुल 12 केटेगरी में खेला जाना है आयोजन में मुख्य निर्णायक मोहम्मद हज़रत मुंबई निवासी होंगे। प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 2 लाख 26 हजार (कुल 2700 डॉलर) (1000 डॉलर पुरुष वर्ग एवं 1000 डॉलर महिला वर्ग के लिए) इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ स्क्वेश संघ द्वारा अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मापदण्डों के अनुरूप बुढ़ातालाब स्क्वेश कॉम्प्लेक्स स्थित चारो कोर्ट को मरम्मत कर तैयार कराया गया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु रामकृष्ण केयर हास्पिटल के चिकित्सको के एक दल पूरे प्रतियागिता के समय अपनी सेवाएं देगें प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 5 अक्टूबर को किया जाएगा!
- Log in to post comments