Dr. Pukhraj Bafna Deputy Director Child Health

तीन वर्कशॉप के साथ होगी शुरुआत, 1 सितंबर को समापन

रायपुर (khabargali) रायपुर में काफी समय के बाद देश भर के शिशु रोग विशेषज्ञ का सम्मेलन छत्तीसगढ़ एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स के तत्वाधान में 30, 31 अगस्त और 1 सितंबर को होटल ट्राइटन में होने जा रहा है। आयोजन के अध्यक्ष डॉ. अनूप वर्मा ने बताया कि तीन वर्कशॉप में एक नवजात शिशु के पुनर्जीवन पर एक गंभीर पीडि़त बच्चों के उपचार पर वह एक पिक में सोनोग्राफी के उपयोग के बारे में होगी।

Tags