Economic Offenses Investigation Bureau Raipur

1994 बैच के अफसर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला था दर्ज, 2021 में हुई थी ACB-EOW की छापेमारी

रायपुर (khabargali) आईपीएस जीपी सिंह को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले करीब दो साल से IPS जीपी सिंह निलंबित चल रहे थे। अब IPS जीपी सिंह को बर्खास्त किए जाने की खबर है। 1994 बैच के अधिकारी जीपी सिंह पहले एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) थे। और उन्होंने रायपुर के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में भी कार्य किया था। पिछले कई दिनों से उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया चल रही थी। राज्य सरकार की तरफ से कार्रवाई का प्रस्ताव भी भे