एक क्लिक में मिलेगी छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी

भिलाई (khabargali) छत्तीसगढ़ के पर्यटन को मजबूती देने अब आईआईटी भिलाई का योगदान होगा। प्रदेश की सभ्यता, सांस्कृतिक विरासत, जनजातीय ज्ञान और देशी आजीविका के क्षेत्रों में अनुसंधान को गति देने के लिए राज्य सरकार के संचालनालय पुरातत्व पर्यटन बोर्ड के साथ एमओयू किया गया है। प्रदेश के पर्यटन और पुरातत्व को बूस्ट देने के लिए आईआईटी भिलाई में अनुसंधान केंद्र, संस्कृति, भाषा और परंपरा केंद्र की स्थापना की गई है। समझौता ज्ञापन पर संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय के निदेशक और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक विवेक आचार्य, आईएफएस और आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो.