रायपुर (खबरगली) खुद की वास्तविक पहचान को भूल कर दूसरे की पहचान या उसके नेचर को पूरी तरह से आत्मसात करने की क्षमता ही व्यक्ति को सफल एक्टर बनाती है. और वह व्यक्ति दर्शकों के दिलों में हमेशा बना रहता है, ये कहना था प्रख्यात वरिष्ठ रंगकर्मी एवं नाट्य निर्देशक मिर्जा मसूद का, वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट़ानिक मीडिया विभाग द्वारा स्टोरी टेलिंग थ्रू ऑडियो एंड विजुअल मीडिया पर आधारित 5 दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन छात्रों से रूबरू हुए.
- Today is: