Employees Union

हड़ताली कर्मी को मिर्गी आया, फस्टटेड भी नहीं मिला- विजय झा

तूता नवारायपुर के स्थान पर संघ ने अनेक विकल्प सुझाए

रायपुर (khabargali) राजधानीवासियों को महीनों तक चलने वाले धरने और इससे होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बूढ़ातालाब धरना स्थल को नवारायपुर 28 किलोमीटर ग्राम तूता के सुनसान इलाके में स्थानांतरित करने का लगातार कर्मचारी संगठन, ट्रेड यूनियन व मीडिया के कर्मचारी विरोध करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि वहां मूलभूत सुविधाएं नहीं है। न तो यहां बिजली की सुविधा है, न ही पानी की और न ही श्ाौच के लिए प्रसाधन की। ऐसे मे