esposa del presidente de la Asamblea de Chhattisgarh y exministro principal

रायपुर (खबरगली) सेवा और समर्पण की भावना के साथ डोमा गाँव में हाल ही में शुरू हुआ "जतन दिव्यांग स्कूल" अब दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। यह विद्यालय पूर्णतः नि:शुल्क है और इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है जो सामाजिक, शारीरिक या आर्थिक चुनौतियों के कारण वंचित रह जाते हैं।