exhibition will be held in Art Gallery of Raipur... cg news hindinewskhabrgali

रायपुर (khabargali) विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर सोमवार को कला विथिका में प्राचीन ब्लैक एंड वाईट फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार सुमनेश वत्स शाम छह बजे करेंगे. प्रदर्शनी में दुर्गेश कुमार, राघव शर्मा, ईश्वर साहू, नेहा चावड़ा, नवीन कुमार वर्मा, शास्वत गोपाल, दिलीप रहेजा, अमित चौहान, डा. प्रवीण शर्मा सहित लगभग 25 से अधिक छायाकारों के 51 ब्लेक एंड वाईट फोटोग्राफी रचनाएं प्रदर्शित की जाएगी.