famous American theater artist Peter Sellers

इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीटूट का विश्व रंगमंच दिवस 2022 पर आयोजन

ख़बरगली @ सहित्य डेस्क

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीटूट द्वारा विश्व रंगमंच दिवस 2022 पर दुनियाभर के रंगकर्मियों के लिए संदेश ज्ञापित किया गया है। हर वर्ष दुनिया के एक प्रतिष्ठित रंगकर्मी द्वारा संदेश लिखा जाता है। इस बार मशहूर अमेरिकी रंगकर्मी पीटर सेलर्स द्वारा रंगकर्मियों के नाम संदेश आया है जो कि मूल रूप से अंग्रेज़ी में है जिसका हिंदी अनुवाद यह रहा।