first novelist of Chhattisgarhi language

गुरुवार को हुआ निधन, छत्तीसगढ़ी भाषा के हैं पहले उपन्यासकार

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ी साहित्य को अपने उपन्यासों, कहानियों और बाल साहित्य से समृद्ध करने वाले प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार 91 वर्षीय शिवशंकर शुक्ल का 20 अप्रैल, गुरुवार को निधन हो गया। उन्हें छत्तीसगढ़ी भाषा का पहला उपन्यासकार माना जाता है। 8 दिसंबर 1932 को जन्में श्री शुक्ल बचपन से ही मेधावी थे। उनकी पहली रचना आठ वर्ष की उम्र में इलाहाबाद से प्रकाशित बाल पत्रिका विनोद में छपी। उनका पहला हिंदी उपन्यास 'भाभी का मंदिर' 1958 में छपकर आया। छत्तीसगढ़ी भाषा पहला उपन्यास 'दियना के अंजोर' 196