जालोर (khabargali) बेंगलुरु के हलासुरु गेट पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में राजस्थान के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार एक परिवार के लोग शामिल है। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान जालोर मोदरा गांव निवासी मदनसिंह राजपुरोहित, उनकी पत्नी संगीता, बेटा नीतेश व वीयान और सुरेश कुमार पुत्र मफतलाल खत्री गांव भडराना सांचौर के रूप में हुई।
- Today is: