four shops were burnt to ashes

बिलासपुर (खबरगली) शहर के गोल बाजार इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग की चपेट में एक नहीं बल्कि चार दुकानें आ गई हैं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, आग गोलबाजार के अपना लॉज स्थित दुकानों में अचानक भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग समेत चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।