गायत्री परिवार द्वारा व्यक्तित्व निर्माण हेतु छः दिवसीय आवासीय युवा शिविर

रायपुर (khabargali) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार देने, चरित्रवान व्यक्तित्व गढ़ने के लिये छः दिवसीय आवासीय युवा शिविर का आयोजन दिनांक 08 मई से 13 मई 2023 तक गायत्री शक्ति पीठ, ब्लाक कॉलोनी, अभनपुर, जिला रायपुर में किया गया है।